https://youtu.be/jwZ40pIdHJw
मनुष्य का शरीर पाने को भारत में सबसे बड़ा सौभाग्य माना गया है. इसे मोक्ष का द्वार कहा गया है. इसके विषय में सैंकड़ों श्लोक और रामचरितमानस में अनेक चौपाइयां आती हैं. मनुष्य शरीर के महत्त्व और महिमा से शास्त्रों के पन्ने भरे पड़े हैं. लेकिन दूसरी ओर इसे व्याधियों का घर भी कहा गया है.
इस सम्बन्ध में भी खूब लिखा गया है. शरीर को रोगों का घर कहा गया है. स्वस्थ शरीर को दुनिया का सबसे बड़ा वरदान और सम्पदा माना गया है. अंग्रेजी में भी कहावत है कि Health is wealth. तंदरुस्ती हज़ार नियामत. भारत में मनुष्य की आयु सौ वर्ष मानी गयी है. इसीके अनुसार जीवन में आश्रम व्यवस्था की गयी है. लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा.