एक ही दिन में चोरी हुए 100 जोड़ी 'ब्रांडेड जूते', चोरी का कारनामा सुन हर कोई हैरान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यहां एक दो नहीं बल्कि तकरीबन सौ से भी ज़्यादा लोगों के जूते चोरी हो गए..!!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जूते चोरी किए जाने का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक दो नहीं बल्कि तकरीबन सौ से भी ज़्यादा लोगों के जूते चोरी हो गए। मामला तब संज्ञान में आया जब एक युवक ने हॉस्पिटल से अपनी मां की चप्पल चोरी होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पढ़कर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। क्योंकि इसमें चप्पल-जूतों की चोरी का ऐसा आंकड़ा दिया गया, जिसने हॉस्पिटल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर ही बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, ये मामला ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल जयारोग्य के कार्डियोलॉजी विभाग से सामने आया है। यहां आने वाले लोग जूता चोरों से परेशान हैं। ये चोर यहां आने वाले लोगों के ब्रांडेड और नए जूते चुरा लेते हैं। 

Image

मंगलवार को ही यहां से 25 से ज्यादा लोगों के ब्रांडेड और नए जूते-चप्पल चोरी हो गए। ऐसे में एक युवक ने अपनी मां की चप्पल चोरी होने से दुखी होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद कंपू पुलिस अब इस जूता चोर की तलाश में जुट गई है।

Image

दरअसल कार्डियोलॉजी में आने वाले मरीज जूते-चप्पल उतारकर अंदर आते हैं, लेकिन जब वापस लौटते हैं तो उनके जूते-चप्पल गायब हो जाते हैं। करीब एक सप्ताह से कार्डियोलॉजी विभाग में आने वाले अटेंडेंट जूता चोर से परेशान हैं। कार्डियोलॉजी में भर्ती कई लोगों के जूते अब तक चोरी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि ये चोर सिर्फ ब्रांडेड और नए जूते-चप्पल ही चुराते हैं।

Image

अस्पताल में तैनात कार्डियोलॉजी गार्ड का कहना है कि उन्हें इलाज के लिए आने वाले लोगों के जूते-चप्पल उतारवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस तरह से यहां से चप्पलें चोरी हुई हैं, उसे देखते हुए किसी गिरोह के शामिल होने का संदेह है। 

अपनी मां की चप्पल चोरी होने से दुखी होकर अजय जाटव नाम के युवक ने कंपू थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि सक्रिय गिरोह एक दिन में 100, एक महीने में 3000 और एक साल में 36 हजार तक जूते-चप्पल चुरा लेते हैं।

Image

शिकायती आवेदन से पुलिस भी हैरान है, क्योंकि मप्र में यह अपनी तरह का पहला मामला हो सकता है। जब एक जोड़ी चप्पल चोरी होने की शिकायत थाने पहुंची। इसमें यह भी लिखा है कि चोर पकड़ा जाएगा और चप्पलें बरामद की जाएंगी। फिलहाल कंपू थाना पुलिस इस जूता चोर की तलाश में जुट गई है।