भोपाल: वन विभाग में तेरह राज्य वन सेवा के 12 अधिकारियों को 6 महीने से अधिक इंतजार के बाद आईएफएस के लिए 11 दिसंबर को नोटिफिकेशन कर दिया गया। हालांकि कुछ अफसरों की इंटीग्रिटी प्रमाण पत्र राज्य शासन ने केंद्र सरकार को नहीं भेजा है।
राज्य वन सेवा से आईएफएस के लिए डीपीसी में 2009 बैच के राज्य वन सेवा के अधिकारी रामकुमार अवधिया को आईएफएस पद पर प्रमोशन पर ब्रेक लग गया है। उनके खिलाफ कई विभागीय जांच चल रही है।
राज्य वन सेवा के जिन अफसरों को आईएफएस अवार्ड दिया गया है उन्हें हेमलता शाह, आशीष बांसोड़, विद्याभूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुणा वर्मा, डॉ कल्पना तिवारी, हेमंत यादव, सुरेश कुमार अहिरवार, राकेश काड़ापे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार और करण सिंह रंधा के नाम शामिल है।
डॉक्टर कल्पना तिवारी की इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट राज्य शासन ने अभी तक नहीं भेजा है। इसी प्रकार सुरेश कुमार अहिरवार जिनके खिलाफ क्रिमिनल प्रोसिडिंग लंबित है, उन्हें प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है।