भोपाल: प्रदेश के आठ टाईगर रिजर्व यथा कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा, संजय दुबरी, रातापानी एवं वीरांगना दुर्गावती के बफर क्षेत्र में विकास में अगले तीन सालों में कुल 145 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। इसकी प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है। इस राशि से उक्त रिजर्व के बफर क्षेत्रों में वन्यप्राणी सुरक्षा, चारागाह विकास, जल स्रोत का विकास मुख्य रुप से किये जायेंगे। इसके अलावा, अगले वित्त वर्ष में डायनासोर पार्क धार एवं घुघवा पार्क डिण्डौरी में जीवाश्मों को संरक्षित करने का कार्य भी किया जायेगा तथा मानव से द्वन्द रोकने हेतु जंगली हाथियों का प्रबंधन भी किया जायेगा। टाईगर रिजर्व के पांच वन ग्रामों का भी अगले वित्त वर्ष में विस्थापन किया जायेगा।
प्रदेश के आठ टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों के विकास में 145 करोड़ खर्च होंगे

Image Credit : X