PM मोदी के रूट पर 1500 घर, रहवासियों को देनी होगी मेहमानों की जानकारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पीएम का काफिला गुजरे तो छतों और खिड़कियों से न झांकें- भोपाल पुलिस का निर्देश..!!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में भाग लेने के लिए 23 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे भोपाल आएंगे। हवाई अड्डे से राजभवन की दूरी लगभग 13.8 किलोमीटर है। यह रास्ता 19 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्य सड़क के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने पर वहां झांक कर न देखें। वहीं मेहमानों के आने पर लोगों को पुलिस को सूचित करना होगा।

इस मुख्य सड़क पर 1,500 से अधिक घर, होटल, लॉज और सराय हैं। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यहां रहने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की है। उनसे कहा गया है कि जो लोग वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान घर पर रहें, वे सड़कों पर न आएं। किसी को भी छत पर खड़े होने और खिड़कियों से झांकने की अनुमति नहीं होगी।

पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से होकर गुजरेगा। इनमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाने शामिल हैं। जिस मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी गुजरेंगे, उसका सबसे बड़ा क्षेत्र कोहेफिजा पुलिस थाने के अंतर्गत आएगा। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे रहेंगे। वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे।

कोहेफिजा थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मेरे थाने का क्षेत्र एयरपोर्ट रोड से लालघाट, वीआईपी रोड से राजा भोज प्रतिमा तक है। प्रस्ताव है कि प्रधानमंत्री का काफिला यहां से गुजरे। इन सभी सड़कों के किनारे सैकड़ों घर, होटल, सराय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।

हम मुख्य सड़क से 50 मीटर के दायरे में घरों में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। इन मकानों में रहने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन कराया जा रहा है। हलालपुरा बस स्टैंड और आसपास के होटलों पर भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटलों और लॉज में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

परिवारों से मुलाकात की गई है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि जब प्रधानमंत्री का काफिला गुजरे तो वे झांक कर न देखें। यदि परिवार में कोई मेहमान आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अब तक हमारे थाना क्षेत्र में 1200 से अधिक परिवारों का परीक्षण किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री जिन मार्गों से गुजरेंगे, उनके आसपास बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले परिवारों की भी जांच की जा रही है। यहां रहने वाले परिवारों का डाटा तैयार किया जा रहा है। पुलिस यहां समाज के जिम्मेदार लोगों से मिलकर उन्हें हिदायत दे रही है कि जब पीएम का काफिला गुजरे तो कोई भी इन इमारतों की छतों पर खड़ा न हो।

पूरे 13.8 किलोमीटर मार्ग पर सभी ऊंची इमारतों पर जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मी दूरबीन से अपने आसपास की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इस पूरे मार्ग पर 48 घंटे तक ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

वीवीआईपी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहले स्तर पर एसपीजी कमांडो, दूसरे स्तर पर आईपीएस और तीसरे स्तर पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस समेत करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे मौके से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। कार्यक्रम स्थल और हवाई अड्डे पर ड्रोन पर प्रतिबंध रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और एक दर्जन से अधिक देशों के कारोबारी भी भोपाल आ रहे हैं।