1600 हेक्टेयर वन भूमि कब्जे से मुक्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

खंडवा की दो अतिक्रमण प्रभावित रेंजो से लगभग 1600 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से बेदखल करवा लिया है..!!

भोपाल: खंडवा वनमंडल में राकेश डामोर पिछले दो माह से अतिक्रमण बेदखली की मुहीम चलाई हुई है। इसी कड़ी में खंडवा की दो अतिक्रमण प्रभावित रेंजो से लगभग 1600 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से बेदखल करवा लिया है। जिसमे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के साथ जिला प्रशासन और पुलिस का लगातार सहयोग मिल रहा है। शेष भूमि से अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही लगातार जारी है l 

नाहरमाल व टाकलखेड़ा में मुक्त कराई जमीन

खंडवा वन मंडल के गुड़ी रेंज में करीब 16 हजार हैक्टेयर (39,537 एकड़) वनक्षेत्र है। वन विभाग के रिकार्ड के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने यहां 2750 हैक्टेयर (6796 एकड़) जमीन पर कब्जा कर खेत बना रखे हैं। गुड़ी के रेंजर नरेंद्र पटेल और उनकी टीम ने 23 बुलडोजर चलाकर नाहरमाल व टाकलखेड़ा में 3 हजार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई है। इन पर बुलडोजर से बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं।

ढाई दशक बाद 150 हेक्टेयर वन भूमि से हटा कब्जा

विदिशा में मंगलवार को ढाई दशक बाद वन विकास निगम की 150 हेक्टेयर भूमि पर से 13 अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया गया। यह बड़ी कार्यवाही विदिशा डिवीज़न के डीएम तरुण कौरव के नेतृत्व में की गई।

वन विकास निगम के विदिशा रायसेन परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी अन्तर्गत ग्राम शहरखेड़ा से लगे वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक PF-343 PF-345 PF-350 PF-352 मे रोशन कुमार सिंह कलेक्टर विदिशा एवं  रोहित कासवानी पुलिस अधीक्षक विदिशा के विशेष सहयोग रहा। परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लटेरी, वन विभाग अमला, वन विकास अमला एवं स्थानीय राजस्व एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत लगभग 150 हैक्टेयर वनभूमि को मुक्त कराया गया।