175 सामाजिक संस्थाओं का विभागीय पोर्टल पर नहीं हुआ पंजीयन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सामाजिक संस्थाओं में से 57 ने अप्रैल और 71 ने मई में ही अपनी मासिक जानकारी विभागीय पोर्टल पर दर्ज कराई है..!!

भोपाल: राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत कुल 333 सामाजिक संस्थाएं हैं जिनमें से 158 संस्थाएं विभागीय पोर्टल पर दर्ज हैं और 175 संस्थाओं का पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है। इसी प्रकार, इन 333 सामाजिक संस्थाओं में से 57 ने अप्रैल और 71 ने मई में ही अपनी मासिक जानकारी विभागीय पोर्टल पर दर्ज कराई है। 

सामाजिक न्याय आयुक्त राम राव भोसले ने विभाग के सभी संयुक्त/उप संचालकों को पत्र जारी कर कहा है कि विभागीय मान्यता प्राप्त सामाजिक संस्थाओं की जानकारी ऑनलाइन करने की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है, इससे स्पष्ट है कि जिला अधिकारियों द्वारा मुख्यालय के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिये जून की मासिक रिपोर्ट 10 जुलाई तक पोर्टल पर दर्ज करायें।