लाड़ली बहनों के खातों में आई योजना की 19वीं किश्त, 55 लाख सामाजिक पेंशन लाभार्थियों को मिली सौगात


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम मोहन ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से 1.28 लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते 1250 रुपये के हिसाब से कुल 1572 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए..!!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को लाड़ली बहनों के खाते में दिसंबर माह की किस्त के रूप में योजना की 19वीं किश्त ट्रांसफर की। सीएम मोहन ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से 1.28 लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते 1250 रुपये के हिसाब से कुल 1572 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह सीएम ने कुल 1904 करोड़ रुपये ट्रांसफर लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए।

उल्लेखनीय है कि जून 2023 से अब तक डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली ब्राह्मण योजना के तहत कुल 18 किस्तें जारी की हैं और प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1250-1250 रुपये जारी किए हैं। बुधवार 11 दिसंबर को लाड़ली बहनों के खाते में योजना 19वीं किस्त ट्रांसफर की गई।