भोपाल। प्रदेश के धार वनमंडल में आने वाले खरमोर अभयारण्य सरदारपुर एवं डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान में नये विकास कार्य करने पर वन विभाग 21 लाख 85 हजार रुपये व्यय करेगा। प्रस्तावित विकायस कार्यों के अंतर्गत 50 हैक्टेयर क्षेत्र में घांस कटाई पर 3 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे जिससे वन क्षेत्र को अग्रि से बचाया जा सकेगा और परिपक्व बीज संग्रहण होगा तथा ईको विकास समिति के माध्यम से घांस की कटाई की जायेगी।
इसके अलावा, अभयारण्य के सीमांकन एवं अतिक्रमण से बचाव हेतु 6500 प्रति नग के हिसाब से 190 मुनारे बनाये जायेंगे जिस पर 12 लाख 35 हजार रुपये खर्च होंगे। अभयारण्य के फ्लोरा का सर्वे जिसमें घांस एवं अन्य पौधों की जानकारी संग्रहण एवं फोना सर्वे जिसमें शाकाहारी एवं मांसाहारी जानवरों का आंकलन एवं बर्ड व तितली सर्वे कार्य होगा जिसमें डेढ़ लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। जंगल के सुरक्षा श्रमिकों हेतु आवश्यक संसाधन जिसमें रेनकोट, बॉटल, टार्च, जूते, ड्रेस, टोपी, लाठी, विंटर कोट, भोजन हेतु क्राकरी आयटम हेतु 2 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
स्थानीय कॉलेजों के विद्यार्थियों को खरमोर संरक्षण हेतु संवेदनशील बनाने एवं वालेंटियर तैयार करने हेतु फील्ड ओरियेन्टेशन एवं ट्रेनिंग पर डेढ़ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इसी प्रकार, वन परिक्षेत्र कैंपस में चित्रण एवं लेखन कार्य के अंतर्गत कैंपस भवनों, बाउण्ड्रीवाल एवं गोदाम पर खरमोर एवं स्थानीय फ्लोरा एवं फोना के चित्रण कार्य पर भी डेढ़ लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।