भोपाल: अटल भूजल योजना के तहत छतरपुर जिले में तीन विकास खण्डों राजनगर, छतरपुर एवं नौगांव की कुल 263 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है तथा इनमें योजना के तहत कुल 8 करोड़ 72 लाख रुपये एवं मनरेगा कन्वरजेंस के तहत 3 करोड़ 47 लाख 83 हजार रुपये, इस प्रकार कुल 12 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इनका चयन केंद्र की गाइडलाईन अनुसार वॉटर स्ट्रेस्ड क्षेत्रों में भूजल प्रबंधन सुधार की दृष्टि से किया गया है।
इनमें राजनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गोमाखुर्द की गुजा बैहर और कुसुम बैहर, ग्राम पंचायत नहदौरा में सिध्दबाबा, ग्राम पंचायत राजगढ़ आरईएस के कजलाया, ग्राम पंचायत राजगढ़ की श्वेसर मंदिर, ग्राम पंचायत सांदनी, ग्राम पंचायत पीरा की चंदेलकालीन बावड़ी का जीर्णोध्दार प्रगतिरत है जबकि ग्राम पंचायत इमलिया की खेरे की बेहर बावड़ी के जीर्णोध्दार का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
इसी प्रकार, छतरपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत टेरी खीर महेरी तालाब निर्माण प्रगतिरत है और ग्राम पंचायत पिडप्पा का चंदेलकालीन बावड़ी और ग्राम पंचायत करडव्हा में ककरदा का कार्य भी प्रगतिरत है। केंद्र ने अटल भूजल योजना के तहत नवीन क्षेत्र बढ़ाये जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं चाहे हैं। बिजावर विकासखण्ड के 12 ग्रामों में पीएम कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत भी जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं।