प्रदेश के 17 जिलों में 29 नये नगर वन बनेंगे, 20 करोड़ जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राशि केंद्र सरकार ने कैम्पा फण्ड से मप्र के वन विभाग को जारी की है..!!

भोपाल: प्रदेश में इस साल 17 जिलों में 29 करोड़ 28 लाख 89 हजार रुपये लागत से 785.4 हैक्टेयर क्षेत्र में 29 नये नगर वन बनाये जायेंगे तथा इसके लिये पहली किश्त के रुपये में 20 करोड़ 50 लाख रुपये 22 हजार रुपये जारी कर दिये गये हैं। यह राशि केंद्र सरकार ने कैम्पा फण्ड से मप्र के वन विभाग को जारी की है।

इन स्थानों में बनेंगे नये नगर वन : बैतूल में वन विद्यालय कालापाठा में 4 हैक्टेयर में, बागली के कैलाश नगर में 40 हैक्टेयर में, सोनकच्छ में परदीखेड़ा बीट में 50 हैक्टेयर में, शिवपुरी में आरएफ 40 में 10 हैक्टेयर में एवं लुधावली में 10 हैक्टेयर में, भिण्ड के चैलियाना में 34 हैक्टेयर में, सीहोर की बीट क्रमांक 634 में 50 हैक्टेयर में, बीट कोनाझीर में 50 हैक्टेयर में एवं बीट खटपुरा में 50 हैक्टेयर में, मंदसौर की बीट बर्डल वन में 44 हैक्टेयर में, जमालपुरा में 6 हैक्टेयर में एवं दशहरा मैदान शामगढ़ में 4 हैक्टेयर में, नीमच के ग्वाटोली में 3 हैक्टेयर में एवं रामपुरा में 50 हैक्टेयर में, इंदौर के जगजीवन ग्राम बीट में 50 हैक्टेयर में एवं देवगुराडिया पार्ट वन में 50 हैक्टेयर में, सिवनी की नंदी बीट में 50 हैक्टेयर में, भोपाल के लहारपुरा में 50 हैक्टेयर में, उज्जैन के महिदपुर में साढ़े तीन हैक्टेयर में तथा मकडोन में 2 हैक्टेयर में,  सागर के बडटुमा में 33 हैक्टेयर में एवं मकरोनिया चौराहा पर 6.4 हैक्टेयर में, पन्ना में पी-427 फारेस्ट रेंज में 10 हैक्टेयर में, रतलाम में केक्टस ईको गार्डन सैलाना में 10 हैक्टेयर में, देवास के ग्रीन बेल्ट में 15 हैक्टेयर में तथा आगर मालवा में आरएफ 46 में 34 हैक्टेयर में।