भोपाल: राज्य सरकार ने रतलाम सामान्य वनमंडल में स्थित सैलाना खरमौर पक्षी अभ्यारण्य में से शिकारवाड़ी का 304.350 हैक्टेयर या 3.043 वर्ग किमी क्षेत्र हटा दिया है।
अब नये सैलाना पक्षी अभ्यारण्य में शिकारवाड़ी का 50.22 हैक्टेयर, ग्राम शेरपुर का 90.161 हैक्टेयर तथा वनखण्ड पुन्याखेड़ी को मिलाकर 1394.161 हैक्टेयर या 13.94 वर्ग किमी शामिल रहेगा। हटाये गये क्षेत्र में अब किसान अपनी भूमि का क्रय-विक्रय कर सकेंगे।