भोपाल: राज्य सरकार मानव एवं वन्यप्राणियों के बीच द्वन्द रोकने के लिये इस साल जंगलों में 500 किमी की फैंसिंग करेगी। इसकी स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है। यह फैंसिंग उन स्थानों पर होगी जहां द्वन्द की घटनायें ज्यादा प्रकाश में आती हैं।
इसके अलावा, राज्य सरकार आगामी वर्षाकाल में 5 करोड़ पौधों का रोपण करेगा जिसमें वन विभाग का योगदान साढ़े तीन करोड़ पौध रोपण का होगा जबकि शेष पौधरोपण अन्य स्रोतों से होगा। इसी तरह, इस साल 1 लाख 81 हजार हैक्टेयर के वनक्षेत्रों का उपचार किया जायेगा जिससे वे हरेभरे बन सकें। बांस मिशन अंतर्गत निजी कृषकों की भूमि पर बाँस रोपण हेतु 24 लाख पौधे इस साल लगाये जायेंगे।