प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर
जिले के ईसागढ़ में श्री
आनंदपुर धाम में आयोजित हुए
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद
सायंकाल हेलीकॉप्टर द्वारा
वापस वायुसेना विमानतल
महाराजपुरा पधारे। यहाँ - 11/04/2025
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने
शुक्रवार को श्री आनंदपुर धाम
में परम पावन पूजा स्थल
महातीर्थ श्री आनंद सर मंदिर
परिसर में 4 मंदिरों के दर्शन
किए। उन्होंने श्री आनन्द
सरोवर में पुष्प अर्पित - 11/04/2025
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है
कि सेवा ऐसी गंगा है, जिसमें
प्रत्येक व्यक्ति डुबकी लगाए
तो उसका जीवन सार्थक हो सकता
है। आज आनंदपुर धाम आकर मन
अभिभूत है, जिस भूमि का कण-कण
संतों की तप - 11/04/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आगमन हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर लगभग 2 बजे वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुँचे। विमानतल पर जन-प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रश - 11/04/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राचीनकाल से ही आर्किटेक्ट्स का विशेष महत्व रहा है। राजा भोज स्वयं बड़े वास्तुकार थे। भोपाल ताल सहित प्राचीन स्थापत्य के कई उदाहरण भोपाल और इसके आसपास विद्यमान - 11/04/2025
महान
सम्राट विक्रमादित्य, विक्रम
संवत् और देश के गौरवशाली
इतिहास में उनके योगदान से देश
को अवगत कराने के लिए सम्राट
विक्रमादित्य पर केंद्रित
महानाट्य का मंचन 12 से 14 अप्रैल
तक नई दिल्ली के ला - 11/04/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने समाज सुधारक
महात्मा ज्योतिबा फुले की
जयंती पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
शिक्षा को समाज के कल्याण की
कुंजी मानने वाले महात्मा फुले
का जीवन - 11/04/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव के कुशल
मार्गदर्शन में राज्य शासन ने
सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर
आरक्षित वन क्षेत्र को
मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य
घोषित करने की अधिसूचना जारी कर
दी गयी। यह अभ - 11/04/2025
बाँधवगढ़
टाइगर रिजर्व के पतोर
परिक्षेत्र की पनपता बीट में
फील्ड स्टॉफ द्वारा गश्त के
दौरान 12 सोन कुत्तों का झुण्ड
देखा गया। क्षेत्र संचालक
उमरिया ने बताया कि सोन कुत्ते
अत्यंत दुर्लभ जीव हैं औ - 11/04/2025
केन्द्रीय
गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री
अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की
अध्यक्षता में रविवार 13 अप्रैल
को रवीन्द्र भवन सभागार में
दोपहर 12 बजे से अंतर्राष्ट्रीय
सहकारित - 11/04/2025
लोक
निर्माण मंत्री श्री राकेश
सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा
जारी नवीन एस.ओ.आर. (दर अनुसूची)
केवल एक तकनीकी दस्तावेज नहीं,
बल्कि यह “विजन 2047” की दिशा में
विभाग के सुनियोजित प्रयासों
का प्रतीक ह - 11/04/2025
स्कूल
शिक्षा विभाग ने एजुकेशन
पोर्टल की तर्ज पर समूचे प्रदेश
में स्कूल शिक्षा विभाग की
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को
डिजिटल प्लेटफार्म पर शिफ्ट
करते हुए पेपरलेस बनाया है।
विभाग का यह एक अभिनव प - 11/04/2025
पंचायत
एवं ग्रामीण विकास व श्रम
मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल
ने करेली जनपद पंचायत रीछई में
लगभग 50 लाख रुपए की लागत के
आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप
स्वास्थ्य केन्द्र, दाने दादा
से मृगेन्द्रनाथ ध - 11/04/2025
खाद्य,
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता
संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द
सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय
खाद्य, सुरक्षा अधिनियम के
पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी
30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर
करने के निर्दे - 11/04/2025
उज्जैन
की पवित्र धरती पर 2000 के दशक की
शुरुआत की एक अनोखी सांस्कृतिक
पहल की शुरूआत "सम्राट
विक्रमादित्य महामंचन" के
रूप में हुई। यह महानाट्य मंचन
केवल एक ऐतिहासिक पात्र का
स्मरण नहीं था, बल्क - 11/04/2025
दिल्ली
की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा
गुप्ता ने कहा है कि मध्यप्रदेश
के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
की पहल पर सम्राट विक्रमादित्य
महानाट्य का दिल्ली के लाल किले
पर किये जाने वाला मंचन
भारतवर्ष के म - 11/04/2025