2022 बैच के 8 आईएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु  तबादले


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एक अन्य आदेश में 5 एसडीओ के तबादले भी किये गये..!!

भोपाल: वन विभाग ने 2022 बैच के 8 आईएफएस अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु उपवन मण्डलों और पांच एसडीओ के तबादले किए हैं। 

जारी आदेश के अनुसार आईएफएस ए प्रभजन रेडडी को शिवपुरी, अंशुल तिवारी को उत्तर पन्ना, गुरलीन कौर को दक्षिण सिवनी, शैलेश माचरा. को उत्तर सागर, विकास शर्मा को उत्तर सिवनी, हिमांशु त्यागी को विदिशा, समीर राजन मिश्रा को सिंगरौली, ध्रुव श्रीवास्तव को पश्चिम बैतूल में एसडीओ पदस्थ किया गया है। एक अन्य आदेश में 5 एसडीओ के तबादले भी किये गये। 

इनमें एसडीओ एल्विन अर्मन को शिवपुरी से सीहोर, दिनेश गौर को उत्तर पत्रा से आलीराजपुर, मनीषा पुरवार को आलीराजपुर से वन मुख्यालय, गोपाल सिंह को सिवनी से सीधी और जया पांडे को सिंगरौली से कटनी भेजा गया है।