भोपाल: राज्य के वन विभाग के अधीन कार्यरत एमपी लघु वनोपज संघ अपने अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के वर्तमान में कार्यरत 871 प्रबंधकों को नियमित करेगी। इसका निर्णय संघ के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया है।
दरअसल प्रबंधकों के सेवा नियमों में प्रावधान है कि चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा आर इस अवधि के पूरा होने के बाद प्रबंधक को नियमित किया जायेगा। संघ ने इस नियम का पालन नहीं किया जिस पर हाईकोर्ट में याचिकायें दायर हुईं तथा हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिये संघ ने जिला यूनियनों को 28 अक्टूबर 2024 को निर्देश जारी किये।
संघ ने अब प्रबंधकों को वेतन नये सिरे से निर्धारित किया है, जिसके अनुसार, प्रबंधक पद पर चयनित अभ्यर्थी को परिवीक्षा अवधि में 13 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर प्रबंधक को नियमित किया जायेगा और उसे तीन स्तरों पर वेतन दिया जायेगा यानि जिन समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2024 का लक्ष्य 500 मानक बोरा तक है, उन समितियों के प्रबंधकों को 14 हजार रुपये, जबकि जिन समितियों का लक्ष्य 500 से अधिक एवं 2 हजार मानक बोरा तक है, उन समितियों के प्रबंधकों को 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा।
इसी प्रकार, जिन समितियों का लक्ष्य 2 हजार मानक बोरा से अधिक है, उन समितियों के प्रबंधकों को 16 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। संघ के संचालक मंडल ने वर्ष 2025 से हर वर्ष 1 जुलाई को नियमित प्रबंधकों के वेतन में 5 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी का भी प्रस्ताव किया हुआ है, जिसकी अभी स्वीकृति अपेक्षित है।