मध्य प्रदेश का 9वां बाघ अभयारण्य मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के माधव टाइगर अभयारण्य शिवपुरी में बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश में नये बाघ अभयारण्य के निर्माण की औपचारिकताएं भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सीएम यादव ने एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश वन्य-जीव संरक्षण में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव बाघ अभयारण्य जल्द ही प्रदेश का 9वां बाघ अभयारण्य बन जाएगा, जिससे चंबल क्षेत्र में वन्यजीव समृद्धि बढ़ेगी। गुरुवार को कूनो में 5 और चीते छोड़े गए।
यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए तेंदुए न केवल शिकार कर रहे हैं, बल्कि जंगल में कुशलता से घूम भी रहे हैं। प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे राज्य में दिखाई देती है।