भोपाल. केंद्र ने राज्य वन सेवा कैडर से भारतीय वन सेवा के लिए चयनित हुए प्रदेश के अफसरों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में राज्य वन सेवा के अधिकारी गंधू सिंह धुर्वे, कांशीराम यादव, इंदू सिंह गडरिया, कैलाश भदकारे, रामकुमार अवधिया और प्रतिभा पाठक शुक्ला के खिलाफ गंभीर शिकायतों के चलते आईएफएस के लिए सिलेक्ट नहीं हो पाए.
1 नवंबर को हुई डीपीसी के बाद राज्य वन सेवा के 25 अफसरों को आईएफएस के लिए सिलेक्ट किया गया है. केंद्र ने सिलेक्शन सूची 25 नवंबर को जारी की है. आईएफएस के लिए चयनित राज्य वन सेवा के अफसरों में 2019 बैच के अनिल चोपड़ा, सुखलाल भार्गव, वेंकटेश चंद्र मेश्राम, धर्मेंद्र कुमार वासनिक, हेमंत रायकवार, सुशील कुमार प्रजापत, सुदेश महिवाल, महेंद्र सिंह सोलंकी, हरे सिंह ठाकुर, ध्यान सिंह निगवाल, गरीबदास बरबड़े, भारती ठाकरे, ओंकार सिंह मर्शकोले, मगन सिंह डावर और रमेश राठौर के नाम शामिल हैं. इसी प्रकार 2020 बैच के राज्य वन सेवा के अधिकारियों में संदीप फेलोज, शिवकरण अटोदे, लक्ष्मीकांत वासनिक, रितेश सिरोठिया, रजनीश कुमार सिंह, श्रद्धा पेंद्रे, अशोक कुमार सोलंकी, प्रतिभा टिटारे, राकेश कुमार डामोर, और सीमा द्विवेदी आईएफएस के लिए चयनित हुई हैं.
क्या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से प्रजापति हटेंगे
आईएफएस चयनित सूची जारी होने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पदस्थ सुशील कुमार प्रजापति को हटाने की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल प्रजापति ने मैनेजमेंट कोटे से स्वयं की पदस्थापना आईएफएस कैडर के पद पर करा ली थी. उनकी पदस्थापना के पीछे जब सवाल उठे तब सचिव फॉरेस्ट पदमप्रिया बालकृष्णन ने तर्क दिया था कि आईएफएस के सिलेक्शन सूची में प्रजापत का नाम आ सकता है, इसलिए उनकी पदस्थापना की गई है. सुशील कुमार प्रजापत की पदस्थापना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में संयुक्त निदेशक के पद पर हुई है और यह पद आईएफएस कैडर में वन संरक्षक स्तर के अधिकारी के लिए आरक्षित की गई है.
यह अफसर पहले से ही डीएफओ के पद पर कार्यरत
भारतीय वन सेवा ( कैडर ) नियम 1966 के नियमों के अनुसार अधिकारियों की कमी के चलते राज्य शासन 3 महीने के लिए कैडर पदों पर गैर कैडर के उन अधिकारियों की पदस्थापना की जा सकती है, जो सिलेक्ट सूची में शामिल हो. राज्य शासन ने डीएफओ स्तर के अफसरों की कमी देखते हुए इनमें सहायक वन संरक्षक हेमंत कुमार रायकवार को प्रभारी वन मंडल अधिकारी उत्पादन, सहायक वन संरक्षक ध्यान सिंह निगवाल को बड़वाह से स्थानांतरित कर प्रभारी डीएफओ उत्पादन बालाघाट उत्तर, गरीबदास बरबड़े को एसडीओ रायसेन से हटाकर प्रभारी डीएफओ उत्पादन डिंडोरी के पद पर पदस्थ कर दिए थे. अब ये सभी एसडीओ डीएफओ के लिए चयनित हो गए हैं. इनमें से आईएफएस के लिए डीपीसी होने के बाद से ही प्राइम पोस्टिंग के लिए गणेश परिक्रमा तेज कर दी है.