भोपाल: पीएम जनमन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 15 ऐसे जिले जिनमें जनजाति वर्ग हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने की 85 प्रतिशत से कम प्रगति हुई है, में शतप्रतिशत कार्ड बनाने के लिये दो विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
ये 15 जिले हैं : मुरैना, छिंदवाड़ा, उमरिया, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, सीधी, जबलपुर, गुना, रायसेन, सिंगरौली, नरसिंहपुर, श्योपुर और शिवपुरी। इनमें जनजातीय कार्य विभाग से 15 अफसर एवं स्वास्थ्य विभाग से 15 चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने द्वारा नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि वे जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवंटित जिले के आयुष्मान कार्ड के 100 प्रतिशत सेचुरेशन लाने हेतु आवश्यक निगरानी कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने की कार्यवाही करें।