भोपाल: राज्य के पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों के शव को सुरक्षित रखने के लिये वाईल्ड लाईफ मोरचुरी चैम्बर बनाया जायेगा। यह चैम्बर प्लेटफार्म एवं शेडयुक्त होगा। वन मुख्यालय इस पर करीब 4 लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत करने जा रहा है।
4 लाख में तैयार होगी वेबसाईट :
पन्ना टाइगर रिजर्व की वेबसाईट राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के माध्यम से तैयार होगी। इस पर वन मुख्यालय करीब 4 लाख 5 हजार रुपये व्यय करेगा। इसी प्रकार, पन्ना टाइगर रिजर्व की कॉफी टेबल बुक 2 लाख रुपये में तैयार की जायेगी। टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों को नियंत्रित करने किये जाने हेतु बघीरा साफ्टवेयर संचालन हेतु 14 लाख 35 हजार रुपये के 70 मोबाईल फोन जिनमें प्रत्येक की कीमत 20 हजार 500 रुपये होगी, क्रय किये जायेंगे।
बनायेंगे फसल सुरक्षा दीवार :
पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र चन्द्रनगर अंतर्गत वनसीमा में मवेशियों की रोकथाम तथा किसानों की फसल की सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व एवं वन सीमा में फसल सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य बीट सिलोन कोर 580 में कराया जायेगा जिस पर 6 लाख रुपये वन मुख्यालय से मंजूर होंगे। इसी प्रकार, पन्ना बफर अंतर्गत बीट अजयगढ़ कक्ष क्रमांक पी-219 एवं 220 में अतिक्रमण की रोकथाम हेतु 20 लाख रुपये में सुरक्षा दीवार बनाई जायेगी।