शिकार एवं वन्यजीव विचरण की सूचना देने भोपाल में बनेगा टोल फ्री फोन वाला कण्ट्रोल रुम


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

टोल फ्री नंबर शासन के सभी विभागों एवं आमजन को उपलब्ध कराया जायेगा..!

भोपाल। प्रदेश के वनों में मानव वन्यजीव संघर्ष, वन्यजीव अपराध एवं वन्यजीव विचरण से संबंधित सूचनायें देने के लिये भोपाल स्थित वन मुख्यालय में टोल फ्री वाला कण्ट्रोल रुम बनाया जायेगा तथा इसमें दो टोल फ्री नम्बर उपलब्ध रहेंगे। 

यह सुविधा आम लोगों को आगामी मई माह से दी जाना प्रस्तावित है। यह कार्य वन विभाग के अंतर्गत गठित एमपी टाइगर फाउण्डेशन कमेटी द्वारा की जायेगी।

टोल फ्री नंबर शासन के सभी विभागों एवं आमजन को उपलब्ध कराया जायेगा। यह 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। 

कण्ट्रोल रुम में आने वाली सूचनाओं के विश्लेषण एवं कार्यवाही के लिये संबंधित को रिपोर्टिंग आदि हेतु आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस आधारित साफ्टवेयर एवं सेवायें सेडमेप के माध्यम से प्राप्त की जा रही हैं।