भोपाल: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में शुक्रवार को सोनकुत्ते का झुंड दिखाई दिया। पतौर रेंज की पनपथा बीट में फील्ड स्टाफ को गश्त के दौरान 12 सोनकुत्ते तालाब में पानी पीते हुए दिखाई दिए।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बताया गया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां-वहां झुंड समेत विचरण करते-रहते हैं। परिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गौरतलब है की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी-कभी सोन कुत्तों का झुंड दिखाई देता है।