घर-परिवार में किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशी पेरेन्टस ही नहीं पूरे परिवार को भी रोमांचित करती है। नन्हें-मुन्ने की एक झलक देखते ही मां अपना सारा दर्द भूल जाती है, तो पिता की खुशी भी कुछ कम नहीं होती। अब ये खुशी आई है टीम इंडिया के वन डे और टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा के घर।
जी हां कैप्टन रोहित शर्मा शुक्रवार 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बन गए हैं। पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है। माना जा रहा था कि पर्थ टेस्ट के दौरान ही उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। जिसके चलते वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
लेकिन अब जब रोहित-रितिका के शहजादे ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही एंट्री मार ली है और समायरा को उम्मीद से पहले ही छोटा भाई मिल गया है तो ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल सकते हैं।
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह पहले से ही बेटी समायरा अब तक उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के आने खबर सभी से छुपाकर रखी थी। यहां तक कि रितिका की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुलासा नहीं किया।
हाल ही में जब रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में ना खेल पाने की ख़बरे सामने आईं तब सभी अटकलों पर विराम लगा और फैन्स को ये पता चला कि घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने रुकने के कारण ही रोहित के पहले टेस्ट के दौरान अनअवेलेवल रहने की ख़बरें थीं।
अब घर में नए सदस्य के आने के बाद अब सबकी नजरें रोहित शर्मा की वापसी पर हैं। क्या वह सीरीज के पहले मैच के लिए समय पर टीम से जुड़ेंगे? उनकी गैरमौजूदगी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है लेकिन नए मेहमान के स्वागत की खुशी पहली प्राथमिकता है। इतना ही नहीं बेटे के जन्म के बाद अब उनका पर्थ टेस्ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है।