एमपी फार्मागेट एप पर कृषकों के पंजीयन का नया लक्ष्य निर्धारित किया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कृषि उपज मंडियों के लिये एमपी फार्मागेट एप पर इसी मार्च माह में कृषकों के पंजीयन का नया न्यूतम लक्ष्य निर्धारित किया है..!!

भोपाल: मंडी बोर्ड ने राज्य की कृषि उपज मंडियों के लिये एमपी फार्मागेट एप पर इसी मार्च माह में कृषकों के पंजीयन का नया न्यूतम लक्ष्य निर्धारित किया है। ए वर्ग की मंडियों जिनकी सालाना आय 3 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है, में 1250, बी वर्ग की मंडियों जिनकी सालाना आय 2 करोड़ से साढ़े तीन करोड़ रुपये है, में 650, सी वर्ग की मंडियों जिनकी सालाना आय 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक है, में 350 तथा डी वर्ग की मंडियों जिनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये तक है, में 50 कृषकों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एमपी फार्मागेट एप के माध्यम से कृषक अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करने एवं अपनी सुविधा अनुसार उपज को अपने घर/खलिहान से विक्रय करने की सुविधा प्राप्त करते हैं। कृषक उस एप को अपने मोबाईल पर नि:शुल्क डाउनलोड कर अपनी कृषि उपज को विक्रय हेतु प्रदर्शित कर सकते हैं, साथ ही अपनी स्वेच्छानुसार व्यापारी का चयन कर स्वयं ऑफर मूल्य पर अपनी उपज संबंधित व्यापारी को विक्रय कर सकते हैं। इससे मंडी में लगने वाले समय व हम्माल तुलावटी पर होने वाले व्यय में बचत तथा परिवहन एवं बोरों का व्यय व्यापारी द्वारा स्वयं वहन करने से लाभ होता है।