भोपाल: प्रदेश के पाण्ढुर्ना जिला की सौंसर तहसील के ग्राम सांवली में स्थित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान के पास 9.5 हैक्टेयर भूमि है और 12 वित्तीय संस्थाओं में कुल 6 करोड़ 1 लाख 9 हजार 377 रुपये 12 पैसे जमा हैं। इस मंदिर को राज्य सरकार ने हनुमान लोक बनाये जाने की घोषणा की हुई है और इसके लिये कार्यवाही जारी है।
अब इस संस्थान को पब्लिक ट्रस्ट के रुप में गठित किया जा रहा है जिसके लिये दादा राव बोबड़े नें जिला कलेक्टर को आवेदन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 314 करोड़ रुपये की लागत से पाण्ढुर्ना जिले की सौंसर तहसील के सांवली में बनने वाले इस मंदिर का भूमिपूजन पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इस पूरे प्रोजेक्ट को छह फेज में पूरा किया जाना है।