आमिर खान बने यूट्यूबर, 60 की उम्र में शुरू किया यूट्यूब चैनल, वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और इसके पीछे एक खास मकसद है..!!

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का अपना औरा है। मिस्टर परफेस्शनिस्ट आमिर पिछले साढ़े तीन दशक से फिल्मों में काम कर रहे हैं और अभी भी फ़िल्मों में लीड रोल में नज़र आते हैं। 2025 में भी आमिर कई फिल्मों में नजर आएंगे। इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नई शुरुआत की है जो उनके फैंस के चेहरे पर खुशी ला सकती है। 

दरअसल आमिर खान का अपना कोई निजी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। लेकिन आमिर खान प्रोडक्शंस का अपना सोशल मीडिया हैंडल है। यहां आमिर अपनी फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। अब अभिनेता ने एक नया कदम उठाया है। आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और इसके पीछे एक खास मकसद है।

यह खुशखबरी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई, जिसके कैप्शन में लिखा था- सिनेमा, कहानी और अनफ़िल्टर्ड मोमेंट्स। हमने ऐसी कहानियाँ रची हैं जिन्होंने आपको वर्षों तक हंसाया, रुलाया और सोचने पर मजबूर किया। 

अब आमिर खान टॉकीज के माध्यम से हम आपको सिनेमा की ऐसी दुनिया में ले जा रहे हैं जहां आप पहले कभी नहीं गए होंगे। एक ऐसा स्थान जहाँ कहानी वास्तविकता से मिलती है। इसके माध्यम से आपको पर्दे के पीछे के अनदेखे वीडियो से लेकर फिल्मों पर होने वाली चर्चाओं तक हर चीज तक पहली पहुंच मिलेगी।

आमतौर पर ज्यादातर बड़े सितारे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। शाहरुख खान से लेकर सलमान तक, सभी की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। लेकिन आमिर खान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। यह सिर्फ उनका प्रोडक्शन हाउस है। इसके जरिए वह फैन्स से जुड़ते हैं और फिल्म से जुड़ी तमाम अपडेट्स देते हैं। लेकिन अब आमिर खान यूट्यूब पर आ गए हैं। वह अपने चैनल के माध्यम से शूटिंग से जुड़ी दिलचस्प कहानियां और शूटिंग के पीछे के वीडियो लाएंगे।

अभी तक साल 2025 में आमिर खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन साल 2025 में वह कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं। वह अपनी सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर के सीक्वल में नजर आएंगे। इसका शीर्षक है 'सितारे ज़मीन पर'। इसके अलावा वह कुली और लाहौर 1947 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं। यानि कि 2025 में आमिर खान के फैंस उनको कई प्रोजेक्ट्स में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।