शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में बस हादसा हुआ है. सोमवार को सुबह यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बताते हैं कि हाईवे पर अचानक गाय सामने आने से यात्री बस पलटी. इस हादसे में जहां आधा दर्जन यात्री घायल हो गए वहीं गाय की मौत हो गई.
शहर के देहात थाना अंतर्गत मजेरा के पास फोर लाइन पर हादसा हुआ. सोमवार की सुबह 7 बजे एक यात्री बस के आगे अचानक गाय आ गई. इससे बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं जबकि गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। साथ ही क्रेन से बस को रोड से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की। यात्री बस अहमदाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।