आयुक्त सहकारिता से मंजूरी न मिलने पर एसीएस बर्णमाल नाराज हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आयुक्त सहकारिता से संघ के कतिपय निर्णयों पर आयुक्त सहकारिता से अब तक मंजूरी न मिलने से नाराज हो गये हैं..!!

भोपाल: राज्य के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णमाल जो कि वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रशासक भी हैं, आयुक्त सहकारिता से संघ के कतिपय निर्णयों पर आयुक्त सहकारिता से अब तक मंजूरी न मिलने से नाराज हो गये हैं और उन्होंने संघ के संचालक मंडल की बैठक में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये सहकारिता विभाग से प्रतिनियुक्ति पर संघ में पदस्थ प्रबंधक डीपी सिंह को निर्देश दियें हैं कि वे आयुक्त सहकारिता से सम्पर्क कर कार्य की प्रगति से अवगत करायें।

दरअसल, लघु वनोपज संघ के संचालक मंडल की 5 दिसम्बर 2024 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 2 हैक्टेयर तक कृषि भूमि धारित करने वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी संघ के बजट से संबल योजना की तरह सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये एवं दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाये क्योंकि 2 हैक्टेयर तक भूमि धारित करने वाले तेंदूपत्ता संग्राहक संबंल योजना में अपात्र हैं। 

इसी प्रकार, बैठक में संघ के अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों की वेतन वृध्दि करने का निर्णय लिया गया था। इन दोनों ही निर्णयों पर अभी तक आयुक्त सहकारिता ने अब तक स्वीकृति प्रदान नहीं की है। दरअसल, लघु वनोनज संघ सहकारिता अधिनियम के तहत गठित है तथा इसके निर्णयों की पुष्टि आयुक्त सहकारिता से कराना जरुरी होता है।

इसके अलावा, संघ के भोपाल स्थित मुख्यालय में वर्षों से कार्यरत 10 वाहन चालकों कों दैनिक वेतन भोगी के रुप में नियुक्त करने के प्रस्ताव का परीक्षण करने हेतु गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है तथा इस पर एसीएस बर्णमाल ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये परीक्षण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।