अनियमितता करने वाले नोटरियों पर कार्यवाही जारी, तीन और नोटरियों का लायसेंस निरस्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संबंधित जिला न्यायालय ने अपने जांच प्रतिवेदन में नोटरी कार्य में निर्धारित राशि से कम राशि के स्टाम्प चस्पा करने का दोषी पाया है..!!

भोपाल: प्रदेश के अनियमितता करने वाले नोटरियों पर कार्यवाही की मुहीम जारी है तथा अब तीन और नोटरियों का लायसेंस निरस्त किया गया है जिससे वे अब नोटरी का व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। 

विधि विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पन्ना जिले की तहसील शाहनगर के नोटरीद्वय लल्लूलाल द्विवेदी और अश्विनी कुमार शर्मा तथा कटनी जिले की रीठी तहसील के नोटरी बीएल विश्वकर्मा के खिलाफ संबंधित जिला न्यायालय ने अपने जांच प्रतिवेदन में नोटरी कार्य में निर्धारित राशि से कम राशि के स्टाम्प चस्पा करने का दोषी पाया है तथा इस आधार पर इन तीनों का नोटरी व्यवसाय करने का प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुछ दिन पूर्व विधि विभाग ने अनियमितता करने पर प्रदेश के नौ नोटरियों का लायसेंस रद्द किया था।