टीवी की दुनिया के मशहूर कलाकार और फ़िल्मी दुनिया के चर्चित चेहरे अरुण बाली का शुक्रवार सुबह। 79 वर्षीय अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने तड़के 4:30 बजे मुंबई में अंतिम सांस ली। वो आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'गुड बॉय' में नजर आएंगे, जो आज रिलीज हुई है।
अरुण बाली का जन्म लाहौर में 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से उन्होंने घर-घर तक पहचान बनाई। 'नीम का पेड़', 'दस्तूर', 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'द ग्रेट मराठा', 'शक्तिमान', 'स्वाभिमान', 'देस में निकला होगा चांद', 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में उन्होंने काम किया है।
टीवी के साथ-साथ अरुण बाली ने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'खलनायक', 'फूल और अंगारे', 'आ गले लग जा', 'पुलिसवाला गुंडा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सत्या', 'हे राम', 'ओम जय' जगदीश', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'बर्फी', 'एयरलिफ्ट', 'रेडी', 'बागी 2' और 'पानी' में भी सशक्त भूमिकाओं से पहचान बनाई थी। वे आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दिए थे।