आदिल ने राखी को  महंगी कार के बाद दुबई में गिफ्ट किया फ्लैट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राखी बिग बॉस-15 में हिस्सा लेने के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस चर्चा की वजह उनका साइड ड्रामा या अलग ड्रामा नहीं बल्कि उन्हें मिलने वाला महंगा तोहफा है..!

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कौन नहीं जानता है। राखी बिग बॉस-15 में हिस्सा लेने के बाद और ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। हालांकि इस चर्चा की वजह उनका साइड ड्रामा या अलग ड्रामा नहीं बल्कि उन्हें मिलने वाला महंगा तोहफा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

राखी और आदिल इस समय रिलेशनशिप में हैं और दोनों इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं। इस रिश्ते को और गहरा करने के लिए आदिल ने राखी के लिए दुबई में एक फ्लैट खरीदा है। इससे पहले आदिल ने बीएमडब्ल्यू कार भी गिफ्ट की थी। इस संबंध में आदिल का परिवार राखी के साथ उसके रिश्ते से नाराज नजर आ रहा है।

राखी आदिल के बारे में कहती है कि 'मुझे उसका महंगा तोहफा नहीं चाहिए लेकिन मुझे उसका प्यार चाहिए, आदिल का प्यार बहुत सच्चा और वफादार है। आदिल ने मुझे अपने परिवार से भी मिलवाया।' खैर, अब देखना यह है कि राखी और आदिल के इस रिश्ते से शादी हो पाती है या नहीं। केवल समय ही बताएगा।