सहायक यंत्री की सीआर में प्रतिकूल टिप्पणी विलोपित हुई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल, यह सीआर गलत लिखी गई थी..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग ने विद्युत/यांत्रिकी संभाग सागर में पदस्थ सहायक यंत्री आलोक वैद्य की 10 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 की अवधि हेतु सीआर में की गई प्रतिकूल टिप्पणी को विलोपित कर दिया है। दरअसल, यह सीआर गलत लिखी गई थी। वैद्य ने इसके खिलाफ विभाग में अभ्यावेदन दिया था जिसमें कहा था कि उक्त अवधि में जलद्वार/गेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री सहित अन्य अवयवों की खरीदी हुई नहीं क्योंकि इसकी जरुरत नहीं थी। 

ऐसे में सीआर में कार्य की गुणवत्ता को औसत, कार्य के ज्ञान को औसत, कार्य की योजना बनाने की योग्यता को औसत बताने संबंधी प्रतिकूल टिप्पणी लिखे जाने का कोई औचित्य ही नहीं था। उनके इस अभ्यावदेन को मंजूर कर विभाग ने उनकी सीआर में की गई उक्त प्रतिकूल टिप्पणी को विलोपित कर दिया है।