आखिर गोल ही क्यों होता है कुआं? जानें- दिलचस्प है वजह


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

क्या आपने कभी सोचा है कि कुआं आकार में गोल ही क्यों होता है?

कुआं पानी का सदियों पुराना स्त्रोत है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुआं आकार में गोल ही क्यों होता है? आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कुआं गोलाकार क्यों होता है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण छिपा है.

जब कुएं में पानी भरा जाता है तो वह दीवारों पर दबाव डालता है. ऐसे में अगर कुएं का आकार चौकोर या त्रिकोण होगा तो ये दबाव कोनों पर बनेगा, जिसके कारण दीवारों पर दरार पड़ सकती है और कुआं ढह सकता है. वहीं, कुएं का आकार गोल होने से पानी का दबाव हर जगह समान रहता है, जिसके कारण सालों तक कुआं मजबूत बना रहता है. 

चौकोर या त्रिकोण कुआं लंबे समय तक नहीं टिका रह सकता क्योंकि एक ही जगह पानी का प्रेशर बनने की वजह से वो जल्दी ही कमजोर पड़ सकता है. कुआं लंबे समय तक मजबूत बना रहे इसलिए उसका आकार चौकोर या त्रिकोण की जगह गोल बनाया जाता है.