नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने कनाडा की कंपनी से हुआ एग्रीमेंट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्लेन की सीटिंग केपेसिटी 8 प्लस टु है यानि प्लेन में 8 यात्री बैठ सकेंगे एवं दो पायलट रहेंगे..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने अपना नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने कनाडा की मॉन्ट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर से एग्रीमेंट कर लिया है। यह कंपनी नया चेलेन्जर 3500 प्लेन प्रदाय करेगी। कनाडा की कंपनी बोम्बरडियर ने अपने प्लेन चेलेन्जर 3500 के लिये जो प्लेन की मूल लागत 233 करोड़ 98 लाख रुपये, एक साल के लिये पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क 7 करोड़ 10 लाख रुपये तथा प्लेन का एक साल तक मेन्टीनेंस करने का शुल्क 4 करोड़ 17 लाख रुपये बताया है तथा इस प्रकार कुल लागत 245 करोड़ रुपये है जो डॉलर में 2 करोड़ 93 लाख 57 हजार 808 है। 

प्लेन की सीटिंग केपेसिटी 8 प्लस टु है यानि प्लेन में 8 यात्री बैठ सकेंगे एवं दो पायलट रहेंगे। कंपनी 20 माह में इसे तैयार कर डिलिवरी करने का वायदा किया है। एग्रीमेंट के तहत कंपनी 15 दिन के अंदर करीब 25 करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी देगी तथा इसके बाद राज्य सरकार इतनी ही राशि का भुगतान ऑनलाईन कंपनी को करेगी क्योंकि एग्रीमेंट के मुताबिक दस प्रतिशत राशि का भुगतान करना होता है जोकि करीब 25 करोड़ रुपये होती है।