एमपी के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन का आकर्षण बढ़ा, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं


स्टोरी हाइलाइट्स

सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण का काम 

इटारसी। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी को अब उच्च स्तरीय और आकर्षक बनाया जा रहा है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले कुछ दिनों में यह देश में सबसे अच्छे रेलवे स्टेशनों में गिना जाएगा। 

प्रदेश के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब अन्य रेलवे स्टेशनों का भी स्तर सुधारा जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा जोर इटारसी पर है. यह प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जहां से चारों दिशाओं में ट्रेनें आती-जाती हैं। यह देश के सबसे रेलवे केंद्र में भी शामिल है। इटारसी रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ की ट्रेनों का लोड रहता है लेकिन यात्री सुविधाओं में यह स्टेशन काफी पीछे था। अब यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही प्लेटफार्म के रिनोवेशन, यात्री वेटिंग रूम, वॉशरूम बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है। आकर्षक टाइल्स, पेवर ब्लाक लगाकर प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक की जा रही है. इससे महिला और बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की गैप और ऊंचाई ज्यादा होने से हादसों का खतरा बना रहता है।

इटारसी पश्चिम मध्य रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन है, जहां से प्रतिदिन 235 से 240 यात्री और गुड्स ट्रेनें गुजरती हैं। यहां 24 घंटे भोपाल, नागपुर, जबलपुर और मुबंई की ट्रेनें मिलती हैं. प्लेटफॉर्म, यार्ड, तकनीकी स्टाफ सहित एक शिफ्ट में 150 तो तीन शिप्टों में 500 कर्मचारी-अधिकारी लगे रहते हैं। 

अभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म 1 से 7 तक ओवरब्रिज से आनाजाना पड़ता है। होम प्लेटफॉर्म करने का प्रस्ताव 5 साल से रेलवे मंत्रालय के पास विचाराधीन है। इसलिए फिलहाल रेलवे ने मौजूदा प्लेटफॉर्मों का रिनोवेशन कर यात्रियों को राहत दिलाने का प्रयास शुरू किया है। सभी प्लेटफॉर्म के पुराने टाइल्स जो कई जगह से टूट चुके थे, उनको तोड़कर नए पेवर ब्लॉक लगाकर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ा रहे हैं। इससे ट्रेनों के फुटरेस्ट और प्लेटफॉर्मों के बीच का गैप कम होगा। ऐसे में यात्री ट्रेन से आराम से चढ़-उतर सकते हैं। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप होने से एक साल में दर्जनभर यात्री गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सभी प्लेटफॉर्मों पर रिनोवेशन कर रहा है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे पुराने और जर्जर टाइल्स को हटाकर नए टाइल्स लगा रहे हैं, टाइल्स से ऊंचाई भी बढ़ जाएगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुए कोरोना काल में प्रवेश द्वार पर लगाए टीनशेड हटा दिए गए हैं। अब यात्रियों को सीधे ओवरब्रिज तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

रेल कोच रेस्टोरेंट की भी सुविधा
इटारसी में लोगों को रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की सुविधा भी मिलने वाली है। रेल कोच में बनाए गए इस रेस्टोरेंट में बड़े होटलों जैसे लजीज व्यंजन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में भी रेल कोच रेस्टोरेंट चल रहे हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।