अकासा एयर की ऊंची उड़ान, दिया 150 बोइंग 737 का आर्डर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ऑपरेशन शुरू करने के 17 महीने के भीतर 200 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट का ऑर्डर करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी अकासा..!! 

देश की नई नवेली एयरलाइंस अकासा एयर ने सिविल एविएशन में ऊंची उड़ान भरी है। अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। इस तरह ऑपरेशन शुरू करने के महज 17 महीने के भीतर 200 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट का आर्डर करने वाली अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है।  

अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने बताया कि हम अकासा एयर के फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। भरोसे और सर्विसेज देने के साथ ही  वैश्विक एविएशन में सुरक्षा देने के मामले में अकासा और उसके कर्मचारियों ने स्टैंडर्ड सेट किया है वो काबिले तारीफ है।  

बता दें कि अकासा एयर भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेश रहे राकेश झुनझुनवाला के परिवार की निवेशित एयरलाइंस है। अकासा ने अगस्त 2022 में अपने घरेलू उड़ान के साथ ऑपरेशन की शुरुआत की थी। एयरलाइंस ने इससे पहले 76 बोइंग 737 मैक्स एयरकॉफ्ट का आर्डर प्लेस किया था जिसमें 22 विमानों की डिलीवरी हो चुकी है। 

ऑपरेशन शुरू करने के 17 महीने में देश के एविशन सेक्टर में अकासा एयर की हिस्सेदारी 4 फीसदी हो चुकी है। इंडिगो 60 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी एयरलाइंस है. जबकि एयर इंडिया समेत विस्तारा के साथ टाटा ग्रुप की एयरलाइंस की हिस्सेदारी 26 फीसदी है।