गूगल ने हाल ही में प्ले-स्टोर से 17 मोबाइल एप्स को डिलीट किया है। इन सभी मोबाइल एप्स में SpyLoan मैलवेयर मिला है जो कि यूजर्स की जासूसी कर रहा था। इन सभी एप्स को लाखों बार प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया गया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है है।
SpyLoan एक तरह का मैलवेयर है जो इन 18 एप्स में मौजूद है। यह किसी भी यूजर्स की जासूसी कर सकता है। उसके फोन में मौजूद सभी तरह की जानकारी को हैकर्स तक पहुंचा सकता है। आपके मैसेज भी पढ़ सकता है। यह मैलवेयर यूजर्स को ब्लैकमेल भी कर सकता है।
SpyLoan से भारत, अमेरिका, अफ्रीका जैसे देश के यूजर्स प्रभावित हैं। गूगल ने इनमें से 17 एप्स को डिलीट कर दिया है। ऐसे में यदि आपके पास भी एंड्रॉयड फोन है तो आपको इस वक्त बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है।
SpyLoan मैलवेयर वाले एप्स के नाम:-
-AA Kredit
- Amor Cash
-GuayabaCash
-EasyCredit
-Cashwow
-CrediBus
-FlashLoan
-PréstamosCrédito
-Préstamos De Crédito-YumiCash
-Go Crédito
-Instantáneo Préstamo
-Cartera grande
-Rápido Crédito
-Finupp Lending
-4S Cash
-TrueNaira
-EasyCash