Amitabh Bachchan: खुद को 'आधा सिख' कहते हैं बिग-बी जानिए क्यों?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अमिताभ बच्चन ने अपने पेरेंट्स की इंटरकास्ट मैरिज के बारे में खुलकर बात की है, इतना ही नहीं एक्टर ने खुद को आधा सिख भी बताया..!!

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने जीवन और रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ी पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं। हर बार बिग बी अपने जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी साझा करते हैं, जो फैंस को हैरत में डाल देती हैं।

बिग बी ने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा में एक बड़ी लकीर खींची है। उनकी अभिनय प्रतिभा का हर कोई कायल है। एक्टर इन दिनों 'केबीसी 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस बार अमिताभ बच्चन ने अपने पेरेंट्स की इंटरकास्ट मैरिज के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं एक्टर ने खुद को आधा सिख भी बताया। 

केबीसी 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ ने कहा, "मुझे इसे इंटरकास्ट कहने में थोड़ा अजीब लग रहा है। मेरे पिता उत्तर प्रदेश से थे और मेरी मां एक सिख परिवार से थीं। मेरा मानना है कि मैं आधा सिख हूं। जब मेरा जन्म हुआ, मौसी कहती थीं, ‘किन्ना सोना पुत्तर है, साड्डा अमिताभ सिंह।’