भोपाल: जंगल महकमे में पहली बार अफसर की योग्यता के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है। गत दिनों को जारी आदेश में एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान मनोज अग्रवाल को फॉरेस्ट प्रोटक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि एपीसीसीएफ अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके सिंह के अधीन काम करेंगे। अग्रवाल को प्रोटेक्शन की दूसरी बार जिम्मेदारी दी गई है।
इसके पहले उन्हें जब सीसीएफ खंडवा के पद से हटाया गया था तब उनकी पदस्थापना मुख्यालय में संरक्षण शाखा में की गई थी। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव संरक्षण की जिम्मेदारी से होते हुए अपेक्षा की है कि अब प्रदेश में बढ़ते वन अपराधों पर अंकुश लगेगा।
मौजूदा स्थिति में धार बैतूल, खंडवा भोपाल इंदौर विदिशा छिंदवाड़ा सिवनी हरदा सहित दो दर्जन से अधिक वन मंडलों में अवैध उत्खनन, अवैध कटाई एवं परिवहन और अतिक्रमण किए जाने के अपराध बढ़ रहे हैं।