जनसुनवाई के आवेदन अब सीएम हेल्पलाईन में कड़ाई से दर्ज होंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल राज्य सरकार के पास यह तथ्य आया था कि कतिपय जिलों द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है..!!

भोपाल: राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश देकर कहा है कि वे जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन में भी दर्ज करें जिससे इन आवेदनों का निराकरण त्वरित गति से पूर्ण रुप से किया जा सके। 

दरअसल राज्य सरकार के पास यह तथ्य आया था कि कतिपय जिलों द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है तथा कई जिलों द्वारा आवेदन पूर्ण रुप से पोर्टल पर दर्ज नहीं किये जा रहे हैं। इसलिये ताजा निर्देश जारी कर इनका कड़ाई से पालन करने के लिये कहा गया है।