अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अब पूर्णता की ओर है। आने वाली 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। पूरे देश में इस लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार है, जिसे देखो वो रामभक्ति में डूबा नज़र आ रहा है।
सोशल मीडिया पर सेना के जवानों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सेना के युवा अफसरों को रामधुन पर जमकर झूमते-नाचते देखा जा सकता है। सेना के जवानों का जोश और जज्बा देखकर सभी रामभक्त गदगद नज़र आ रहे हैं।
वीडियो को सोनू निगम और कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही सेना के जवानों के वीडियो को लेकर खुशी भी ज़ाहिर की है।
गौरतलब है कि राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जा चुका है। वहीं देश दुनिया के करीब 7000 वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है।