Tauba Tauba: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का सबसे मशहूर गाना तौबा-तौबा हर किसी को पसंद आया। इतना ही नहीं, तौबा-तौबा गाने में विक्की के हुक स्टेप्स ने भी सभी को दीवाना बना दिया। इस गाने को करण ओजला ने गाया है।
अब इस मशहूर गाने तौबा-तौबा को अब आशा भोसले ने गाया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गाना गाने के साथ ही हुक स्टेप भी किया है, जिस पर फैन्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।
फेमस सिंगर आशा भोंसले की तौबा-तौबा पर शानदार परफोर्मेंस ने धूम मचा दी है। वायरल ट्रैक में आशा ताई ने अपना क्लासिक टच देते हुए करण औजला के गाने पर दमदार परफॉर्मेंस दी। तौबा-तौबा गाने पर उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फैंस को हैरत में डाल दिया है।
सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। करण औजला ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया और लिखा कि यह एक यादगार पल है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे। इस गाने को करण औजला ने लिखा और कंपोज किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आशा भोंसले अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला का गाना तौबा तौबा गाती नजर आ रही हैं। उन्होंने न सिर्फ गाने में अपना जलवा बिखेरा, बल्कि वायरल हुक स्टेप करते हुए वह ट्रैक पर डांस भी करती नजर आईं।