इंदौर. टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पहले टीआई की तीसरी बीवी होने का दावा कर रही महिला रेशमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसके बाद एएसआई रंजना खांडे को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस की शक की सुई शुरू से ही रंजना खांडे पर अटकी थी. उसके भाई की मौत हो जाने के बाद तो मामला और भी गंभीर हो गया था. बताया जा रहा है कि रंजना को पुलिस ने उज्जैन से हिरासत में लिया जहां से उसे इंदौर लाई है. गौरतलब है कि इस मामले में एसएसआई रंजना, रेशमा शेख सहित 4 आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला मित्र रेशमा को भी पकड़ा है। एएसपी अरविंद सिंह तोमर के मुताबिक आरोपी रेशमा शेख को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि रेशमा शेख खुद को पंवार की पत्नी बताती थी। उसके द्वारा टीआई को धमकाने की रिकॉर्डिंग मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है जबकि चौथे आरोपी की मौत हो चुकी है। इधर आरोपी एएसआइ रंजना को बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी विभाग ने शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 24 जून को रीगल तिराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के टीआइ हाकमसिंह पंवार ने महिला एएसआइ रंजना को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। टीआई खुदकुशी मामले में एसआइटी ने जांच के बाद महिला एएसआइ, उसके दिवंगत भाई, महिला मित्र रेशमा शेख और कपड़ा व्यापारी गोविंद जायसवाल के खिलाफ टीआई पंवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, अवैध वसूली व एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। चूंकि एट्रो सिटी एक्ट लगा है इसलिए अब यह केस हरिजन कल्याण थाने को सौंप दिया है।