बांग्लादेश ने भारत समेत पांच देशों से अपने राजदूतों को तत्काल वापस लौटने का आदेश दिया है। इन सभी राजदूतों को तुरंत राजधानी ढाका लौटना होगा। इससे पहले बांग्लादेश ने ब्रिटेन में उच्चायुक्त सईदा मुना तस्नीम को वापस बुला लिया था। शेख हसीना के इस्तीफे और 5 अगस्त को नई सरकार के गठन के बाद यह बांग्लादेश सरकार में सबसे बड़ा राजनयिक फेरबदल है।
शेख हसीना के पद छोड़ने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में अपने पांच राजदूतों को वापस बुला लिया है। ये राजदूत भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र में तैनात थे।