बारबाडोस: BCCI के विशेष विमान से जल्द लौटेगी टीम इंडिया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज के इस टापू देश बारबडोस में बैरल नाम का तूफान आ गया, जिसके चलते यहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया..!!

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी इंडियन क्रिकेट टीम की बारबाडोज से वापसी नहीं हो पाई है। वेस्टइंडीज के इस टापू देश बारबडोस में बैरल नाम का तूफान आ गया, जिसके चलते यहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया।

बारबाडोस से टीम इंडिया की जल्द वापसी के लिए BCCI ने विशेष विमान का किया इंतजाम किया है। T20वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया पिछले दो दिनों से बारबडोस में ही फंसी हुई है। टीम इंडिया, मंगलवार 2 जुलाई को यहां से निकल पाएगी।

BCCI के विशेष विमान में सवार होकर टीम इंडिया बुधवार शाम को नई दिल्ली लैंड करेगी। बारबाडोस में तूफान बेरिल के कारण एयरपोर्ट और व्यवसाय बंद हो गए हैं। तूफान की वजह से सभी उड़ानें रद्द की गई है। 

तूफान ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, ग्रेनेडा, सेंट लुसिया, बारबाडोस में भारी तबाही मचाई है। सभी इंडियन फैंस टीम की सुरक्षित और जल्द घर वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।