Bhopal Gas tragdey News: मशाल रैली निकालकर दी भोपाल गैस हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंगलवार को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है,हर साल 3 दिसंबर को यहां घटना के पीड़ितों की याद में कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाती हैं..!

Bhopal Gas tragdey News: 40 साल पहले, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से जहरीली गैस के रिसाव से हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बीमार हो गए थे। हादसे में मारे गए लोगों की याद में सोमवार 2 दिसंबर की रात श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और मशाल रैली निकाली गई।

2-3 दिसंबर 1984 की रात को राजधानी स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। इस दुर्घटना की रात हजारों लोग मारे गये। जहरीली गैस के प्रभाव से हजारों लोग आज भी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

मंगलवार को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है। हर साल 3 दिसंबर को यहां घटना के पीड़ितों की याद में कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाती हैं। हादसे की बरसी के मौके पर पीड़ितों के लिए संघर्ष कर रहे संगठनों के तत्वावधान में ही ये मशाल रैली निकाली गयी।

रैली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास मंडी गेट स्थित ओवर ब्रिज से शुरू होकर जेपी नगर स्थित गैस माता मूर्ति तक पहुंची। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग हाथों में मशालें लेकर शामिल हुए। उन्होंने सरकारों के रवैये और उन्हें मिल रही सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई।

गैस पीड़ितों के लिए लड़ने वाली संस्था से जुड़ी रचना ढींगरा ने बताया कि इस मौके पर शीशों का मसीहा फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म 1985 में बनाई गई थी और संसद में दिखाए जाने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन आज इसे दोबारा दिखाया गया।

भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी के उपलक्ष्य में 3 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी में 'सर्व धर्म प्रार्थना सभा' आयोजित की गई। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

विभिन्न धर्मगुरुओं द्वारा मृतकों के लिए सर्वधर्म पारायण का पाठ किया गया। मृतकों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम में भोपाल गैस आपदा राहत एवं पुनर्वास के प्रमुख सचिव, गैस राहत संचालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।