Bhopal News: राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बीबीए की छात्रा के सीने में एयरगन की गोली लग गई, छात्रा की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पड़ौस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एयरगन से गोली चला दी, जो सीधे छात्रा के सीने में लगी। गोली हार्ट के पास लगी और उसके लिवर, पसलियों और आंतों को नुकसान पहुंचा। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बैरसिया थाना क्षेत्र की है, जहां बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा आबिदा खान को एयरगन से गोली लग गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पड़ौसी अक्सर शिकार के लिए एयरगन का इस्तेमाल करता था, जिसमें वह बंदरों, बिल्लियों और कबूतरों को निशाना बनाता था। लेकिन इस बार उसकी गोली आबिदा के सीने में लगी।
एयर गन की गोली से घायल हुई छात्रा की बुधवार को परीक्षा थी। लेकिन गोली लगने से वह एग्जाम नहीं दे पाई, फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है। मामले में बैरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।