BHOPAL NEWS: जहांगीराबाद पुलिस ने उतारा बदमाश का भूत, चाकू लहराकर घूमने वाले आरोपी जगदीश चंद घण्टो में किया गिरफ्तार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जहांगीराबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल चाकू लहराकर घूमने वाले आरोपी को वीडियो वायरल होने के किया गिरफ्तार..!!

BHOPAL NEWS: भोपाल शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं। सोमवार 9 दिसंबर को भोपाल शहर में सरेआम दुपहिया वाहन सवार का हाथ में धारदार हरियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के चंद घंटो में ही जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी को धर चबोचा है। इस तरह के अपराधियों की धर-पकड़ करने और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 प्रिंयका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे और सहायक पुलिस आयुक्त सुरभि मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय थाना जहांगीराबाद भोपाल ने टीम गठित कर ये कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें में मोटर साईकल सवार तीन लड़के जिनमे पीछे बैठा लडका हाथ में चाकू लहराते हुये दिखाई दे रहा है। उस वीडियो पर संज्ञान लेते हुये आरोपी की तलाश हेतु अलग-अलग टीम बना कर आरोपियो की तलाश की गयी।

मुखबिर से मिली सूचना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश अहिरवार पिता गयाप्रसाद अहिरवार निवासी छोला मन्दिर भोपाल का रहना बताया तथा तलाशी लेने पर जगदीश अहिरवार के पास से एक स्टील का चाकू मिलने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मौके पर गिरफ्तार किया गया।