Bhopal News: रील बनाने के चक्कर में गई जान, कोलार के इनायतपूर गांव के पास पुल से नहर में गिरी कार, दो छात्रों की मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal News:कार से रील बना रहे थे छात्र, भयानक दुर्घटना, एक अन्य छात्र को आई सामान्य चोटें..पुलिस ने शव और कार को जेसीबी बुलाकर बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा..!!

Bhopal Accident News: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल होने का ट्रेंड यूथ के सर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन अब ये शौक भोपाल के दो युवाओं के लिए जानलेवा साबित हुआ।  भोपाल के कोलार इलाके के इनायतपुर गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार रील बनाते समय नहर में गिर गई। ग्रामीणों के अनुसार कार में सवार छात्र चलती गाड़ी के गेट से बाहर निकलकर रील बना रहे थे। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे गिर गई।

हादसा इतना भयानक था कि कार सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे छात्र को मामूली चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार काफी तेज गति से चल रही थी। यह दुर्घटना रील बनाते समय छात्रों की लापरवाही के कारण हुई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शवों और कार को हटाने के लिए जेसीबी बुलाई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

इस घटना से एक बार फिर पता चलता है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जोखिम भरे स्टंट करने की लत कितनी खतरनाक हो सकती है। पुलिस और प्रशासन ने युवाओं से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील की है।