Bhopal News: 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा। सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इससे 60 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
आपको बता दें कि सरकार ने भोपाल के लिए कुल चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इसमें 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी पहले ही घोषित की जा चुकी है। अगली 3 छुट्टियां इन दिनों में रहेंगी- 19 मार्च रंग पंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी वर्षगांठ दिवस का अवकाश जो कि केवल भोपाल शहर के लिए होगा। रंगपंचमी के बाद अगला स्थानीय अवकाश गणेश चतुर्थी होगा।
लोकल हॉली-डे के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और कोई काम नहीं होगा। भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित सभी क्षेत्रीय, संभागीय और जिला स्तरीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। भोपाल में 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।